Pages

My Blog List

Saturday, May 8, 2010

पीड़ा

पीड़ित हूँ
मैं माँ हूँ
उन बच्चों की
जिनको दिया
प्यार अपार
दुलार/सुरक्षित ये संसार
सुखी हैं वे
जैसे भी जिस हाल में
क्योंकि कैद नहीं हैं
वे पिंजरे के जाल में
सांस ले पाते हैं
खुली चिरैया की तरह
सुखी हूँ मैं

ये सुख पीड़ा बढ़ाता है
मुझे मुरझाई अपनी
वो नन्ही कली
जिसको मैं अपनी
प्यार/दुलार के छाँव में
न रख सकी
न सींच सकी
जो आज भी
मरू की तपिश को सहती
प्रयासरत है
अपनी कोमलता
को बचाए रखने के लिए
जिसको मुझसे माली का
मुखौटा पहन छीन लिया
सौदागरों ने।

3 comments:

  1. ममता जी नमस्कार आपकी कबिता पड़ी जिसका शीर्षक है पीड़ा वह कबिता बहुत लगी |

    .............मनोहर लाल बेरी

    ReplyDelete
  2. मनोहर जी, बहुत धन्यवाद !

    ReplyDelete
  3. सच है की सुख पीड़ा भी बड़ा देता है .. नारी मन की सूक्ष्मभावनाओं को लिहा है आपने ...

    ReplyDelete